एनसीआर लाइव : ग्रेटर नोएडा मे आए दिन आवारा पशु बच्चे,बुजुर्गो और नौजवानों पर हमलावर हो रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा स्वास्थ्य विभाग
के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं।
परसों सेक्टर बीटा वन में आवारा सांड ने एक बच्चे व नौजवान पर हमला कर दिया उसकी हालत बहुत गंभीर है अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उस परिवार से संपर्क करने की कोशिश भी नही की,बेशर्मी से अपने ए सी ऑफिसों में बैठे हुए ठंडी हवा खा रहे हैं। ऐसे लापरवाह अधिकारियों की शिकायत शासन व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के GM RK भारती को ज़िम्मेदारी दी गई है,कि जितने भी आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उन सबको गौशाला भेजा जाए, किन्तु आवारा पशुओं को गऊशाला नहीं पहुंचाया जा रहा है। रोज़ समाचार माध्यमों में खबर पढ़ने को मिलती है कि 8 से 10 करोड़ रुपया गौशालाओं पर ख़र्च किए जा रहे हैं आख़िर वो पैसे कहा लगाया जा रहा है। सेवानिवृत्त अधिकारियों को महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी देना अति अशोभनीय है।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।