
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 18/09/2025 को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा संकलित सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 03 अभियुक्त को जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी निवासी सेक्टर 62 नोएडा गौतमबुद्धनगर ने दिनांक 16/09/2025 को मु0अ0सं0-0104/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4) बी0 एन0 एस0 व 66 डी आई.टी.एक्ट का अभियोग थाना साइबर क्राइम नोएडा पर अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें साइबर अपराधी द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए वादी मुकदमा के मोबाईल फोन का प्रयोग नरेश गोयल स्कैम में अवैध गतिविधियों में किए जाने की जाँच के नाम पर वीडियो काल के माध्यम से डिजीटल अरेस्ट कर गिरफ़्तारी का भय दिखा कर 1,70,00,000/-रुपए की धोखाधड़ी की गयी। विवेचना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी मे लिप्त संदिग्ध बैंक खातो को तत्काल फ्रीज़ कराया गया।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पैसा इनके द्वारा स्वयं के बैंक खातों में प्राप्त किया जाता है तथा ए0टी0एम0 के माध्यम से रूपये निकालकर अपने अन्य साथी अभियुक्तो के खातो में जमा कर दिये जाते थे । जिसके बदले में इनको 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था तथा इनके द्वारा अपने बैंक खाते किराये पर भी अपने अन्य साथियो को दिये जाते थे । घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के विरूद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर विभिन्न राज्यो से 06 शिकायते दर्ज है । अभियुक्त प्रिंस के बैंक खाते में घटना से सम्बन्धित 02 लाख रूपये, अभियुक्त अवनीश कुमार के बैंक खाते में 72 हजार रूपये व विद्यासागर के बैंक खाते में 57 हजार रूपये आये है । अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी शीघ्र की जाएगी ।
नोट:-* मुकदमा उपरोक्त मे वादी के साथ हुई धोखाधड़ी की 17,48,000 रुपये फ्रीज़ कराए जा चुके है, रिफन्ड की कार्यवाही प्रचलित है ।
धोखाधड़ी मे प्रयुक्त बैंक खाते को NCRP PORTAL पर चेक करने पर कुल 06 शिकायते (विभिन्न राज्यो से) दर्ज पाई गई है, जिसके संबंध मे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1. प्रिन्स कुमार पुत्र नवीन सिंह निवासी मानपुर थाना गमरहीया जिला मधेपुरा बिहार ।
2. विद्यासागर यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी नलापट्टी थाना बन्हेडी जिला दरभंगा बिहार।
3. अवनीश कुमार पुत्र अंजनी कुमार निवासी आनकपुर गनी थाना हथौडी जिला मुजफ्फरपुर बिहार।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
बरेली में दिशा पटानी के घर फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा। STF ने दोनों शूटरों को किया ढेर,गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में आरोपियों का हुआ एनकाउंटर।