
एनसीआर लाइव: बुलन्दशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20-09-2025 को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर ग्राम भमरा वाले रास्ते के पास से एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 03 शातिर सदस्यों को 37 एटीएम कार्ड, 5600/- रुपये नकद, 02 मोबाइल फोन, अवैध असलहा, अवैध चाकू, घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल व गाडी सहित गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-433/25 धारा 317(5)बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1- अमित पुत्र कुशलपाल निवासी ग्राम दूधली थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
2- अनिल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम आलमगीरपुर मरूआ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
3. श्रवण कुमार पुत्र तेल्लू निवासी ग्राम आलमगीरपुर मरूआ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1- 37 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंक के
2- 5,600/- रुपये नकद
3- 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
4- 02 मोबाइल फोन
5- 02 अवैध चाकू
6- 01 गाडी वर्ना नं0 UK-17-0003
7- 01 हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल (बिना नं0 प्लेट)
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग जगह-जगह जाकर एटीएम के आसपास खड़े होकर एटीएम पर रुपये निकालने आये लोगो से धोखाधड़ी करके उनके एटीएम बदलकर रुपये निकाल लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18.09.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत पंजाब नेशनल बैक एटीएम गुलावठी में धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति का एटीएम बदलने की घटना कारित की गयी थी। जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 432/25 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19.08.2025 को थाना गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत एक्सिस बैक एटीएम सैदपुर रोड़ गुलावठी में धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 40,000/- रुपये निकाल लिये थे जिसके संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं- 343/25 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस पंजीकृत है।
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।
बरेली में दिशा पटानी के घर फायरिंग कांड का बड़ा खुलासा। STF ने दोनों शूटरों को किया ढेर,गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में आरोपियों का हुआ एनकाउंटर।