एनसीआर लाइव:लखनऊ से इंटरनेशनल साइबर गैंग का भंडाफोड़। अमेरिकियों को ठग रहा था,CBI ने US एजेंसियों की इंटेल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए,लखनऊ में चल रहे अवैध कॉल सेंटर को ध्वस्त कर दिया,जहाँ से अमेरिकी नागरिकों को ठगा जा रहा था,मुख्य संचालक विकास कुमार गिरफ्तार,₹14 लाख कैश बरामद,दर्जनों मोबाइल, दस्तावेज़, 52 लैपटॉप जब्त,
पुणे, हैदराबाद, विशाखापट्टनम में भी कॉल सेंटर चलाता था,US Embassy India ने भी CBI की कार्रवाई की सराहना की,“इंटरनेशनल साइबर नेटवर्क को खत्म करने के लिए भारत-अमेरिका मिलकर काम कर रहे हैं।लखनऊ से ऑपरेट हो रहा था पूरा ट्रांसनेशनल सिंडिकेट,ठगी,रिश्वत और डार्क-वेब आधारित स्कैम का बड़ा खेल,
CBI की तेज़ कार्रवाई में गैंग ध्वस्त। जांच जारी।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।