एनसीआर लाइव: गौतमबुद्धनगर थाना बिसरख पुलिस द्वारा ऑनलाइन बेटिंग एप/ऑनलाइन गैमलिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 अभियुक्त व 1 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी कूटरचित चैक बुक, बैंक पासबुक, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट, नगदी व अन्य सामान बरामद।

दिनांक 14.11.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन बेटिंग एप/ऑनलाइन गैमलिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्त व 01 महिला अभियुक्ता को टॉवर-1, लाँ रेजीडेन्सिया सोसायटी, थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी कूटरचित चैक बुक, बैंक पासबुक, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट, नगदी व अन्य सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तगण एक टेबल के आस-पास बैठकर मोबाइल/लैपटाप पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे।

अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण ऑनलाइन गेमिंग खिलवाने का कार्य करते हैं। इनका Winbuzz नाम से गेमिंग एप है, जिसमें लोगों को ज्यादा पैसा जीतने का लालच दिया जाता है, जिस पर लोग उसमें पैसा लगाते हैं। अभियुक्तगण, लोगों के द्वारा लगाये गये पैसे पर पहले उन्हे छोटी-मोटी राशि जितवा देते हैं जिससे उनका लालच बढ़े और वो और अधिक पैसा लगायें। लेकिन फिर जब लोग ज्यादा पैसा लगाने लगते हैं तब धीरे-धीरे उनका पैसा डूबना शुरू हो जाता है। अभियुक्तगण के पास जो बैंक पासबुक और चैकबुक मिले है, ये फर्जी आई0डी0 पर खुलवाये गये है जिसमें ग्राहकों का पैसा अभियुक्तगण इन खातों में ट्राँसफर करवा लेते हैं। अभियुक्तगण पहले लोगों की आई0डी0 लेकर उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड खरीदते हैं फिर उसी सिम कार्ड पर बैंक खाता खुलवा लेते हैं। इस बैंक खाते का प्रयोग यह अपने ग्राहकों से पैसे के लेन-देन के लिए करते हैं। इनके पास से जो भी सिम कार्ड मिले हैं वो दूसरों के नाम से प्री-एक्टिवेटेड चालू सिम कार्ड हैं। जिन्हें यह लोग बैंकों में खाता खुलवाने में प्रयोग करते हैं। इसके बाद इनके पास भारी मात्रा में विभिन्न नामों के पासबुक, चैकबुक, एटीएम/डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल, लैपटॉप बरामद हुए है जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 894/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।