ग्रेटर नोएडा दिनांक 22.11.2025 को थाना बिसरख पुलिस व आबकारी टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में 03 अभियुक्त .1 विशेष मलिक पुत्र सुभाष 2. विनायक पुत्र देशवीर 3. मौ. असरार अली पुत्र मौ. बसारत अली को आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से 21 पेटी बीयर (कुल 504 कैन) KIBBA4, महिन्द्रा पिक-अप सहित बरामद की गई है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे ईवेंट का काम करने के दौरान शादी पार्टी में प्रयोग में लाई गई बीयर में से शेष बची बीयर को पिक-अप वाहन में लादकर अपने घर ले आते थे तथा इन बीयर को अपने जान-पहचान वाले लोगों को सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- विशेष मलिक पुत्र सुभाष, निवासी लाक, थाना शामली, शामली; वर्तमान पता: आम्रपाली गोल्फ होम्स, गौर सिटी-2, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर; उम्र – 32 वर्ष।
2- विनायक पुत्र देशवीर सिंह, निवासी मगाधया, थोक कुर्का, थाना उच्चैन, भरतपुर, राजस्थान; उम्र – 23 वर्ष।
3- मौ. असरार अली पुत्र मौ. बसारत अली (ड्राइवर), निवासी गुरौली फत्तेसिंह, थाना इनायतपुर, अयोध्या; वर्तमान पता: ओखला फेस-2, फेस-1, दक्षिण दिल्ली; उम्र – 30 वर्ष।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से लगभग 15 लाख रुपये के धागे व थ्रेड कटर बरामद।