
ग्रेटर नोएडा। यूपीआईटीएस 2025 का ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बृहस्पतिवार को आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया। ट्रेड फेयर में हॉल नंबर -3 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपना स्टॉल लगाया है। ट्रेड फेयर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में लगे स्टॉल का भ्रमण किया। वह ग्रेटर नोएडा के स्टॉल के सामने से गुजरे और स्टॉल को देखकर खुश दिखे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह और एसीईओ सुमित यादव ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। वहीं , उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी स्टॉल का जायजा लिया। स्टॉल में प्रदर्शित योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी ली। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंत्री का स्वागत किया और स्लॉट में प्रदर्शित योजनाओं के बारे में जानकारी। वहीं, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर भी ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर पहुंचे। बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों से इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर लगे अनोमोरफिक लीड वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड लीड क्यूब, क्विज और पजल गेम, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वे अरे सिमुलेटर गेम, लाइव मग पेंटिंग, का युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह ट्रेड फेयर 29 सितंबर तक चलेगा।
–
प्राधिकरण की तैयारी का लिया जायजा
———-
एक्सपो मार्ट में ट्रेड फेयर को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से की गई तैयारी का फायदा मिला। उद्घाटन के दिन बड़ी संख्या में वीआईपी एक्सपो मार्ट पहुंचे, लेकिन लोगों को ट्रैफिक जाम या किसी अन्य परेशानी से नहीं जूझना पड़ा। नासा पार्किंग में 8000 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जिसके चलते लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए कोई असुविधा नहीं हुई है। सड़कों को मरम्मत होने से वाहनों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं हुई। प्राधिकरण के उद्यान विभाग की तरफ से ग्रीनरी बढ़ाने पर काफी काम किया गया था। इससे एक्सपो मार्ट और आसपास के एरिया में हरियाली काफी बढ़ गई है। एक्सपो मार्ट और उसके आसपास स्ट्रीट लाइट का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। नासा पार्किंग से एक्सपो मार्ट तक आने -जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें संचालित की गई हैं ,जिससे लोगों को काफी सुविधा हो गई है। एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण की तरफ से सभी तैयारी की गई है। लोग आराम से ट्रेड फेयर में सरीख हो सकते हैं।
More Stories
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,सरकारी जमीनों से तत्काल प्रभाव से हटवाएं अवैध कब्जेःसीएम योगी
जेवर विधायक ठा.धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुभारंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की,नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न केवल प्रदेश के लिए,बल्कि देश के लिए गौरव का प्रतीक बनकर उभरेगा।
लखनऊ -प्रदेश में MBBS दाखिले की तीसरी काउंसिलिंग 6 अक्टूबर से होगी शुरू।