October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला–ऑटम 2025 इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा,हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

एनसीआर लाइव :ग्रेटर नोएडा। एशिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित हस्तशिल्प मेले — आईएचजीएफ दिल्ली फेयर (IHGF Delhi Fair) – ऑटम 2025 का आयोजन 13 अक्टूबर से इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है।
इस मेले के आयोजन को लेकर हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें मेले की तैयारियों और प्रमुख आकर्षणों की जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि यह मेला 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से हजारों हस्तशिल्प उत्पादक और निर्यातक भाग लेंगे।
दुनिया के कई देशों से आए विदेशी खरीदार भारतीय हस्तकला, गृह सज्जा, फर्नीचर, टेक्सटाइल्स, और उपहार सामग्रियों की प्रदर्शनी देख सकेंगे।

अधिकारियों के अनुसार, इस बार मेले में 3000 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं और 100 से अधिक देशों से 6000 से ज्यादा विदेशी खरीदारों के आने की संभावना है।
मेले में ‘सस्टेनेबल हैंडीक्राफ्ट्स’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को भी प्रमुखता दी जाएगी।

मेले के दौरान पारंपरिक भारतीय शिल्पकला, पर्यावरण अनुकूल उत्पादों, और आधुनिक डिजाइनिंग के संगम को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल भारतीय कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा व्यापारिक मंच है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और शिल्पकला की वैश्विक पहचान को भी मजबूत करेगा।

About Author