January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

जेवर एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल,नोएडा एयरपोर्ट पर DGCA आज और कल कैलिब्रेशन फ्लाइट का टेस्ट करेगा।

एनसीआर लाइव: नोएडा एयरपोर्ट पर आज और कल लैंडिंग-टेकऑफ का ट्रायल,नोएडा एयरपोर्ट पर DGCA आज और कल कैलिब्रेशन फ्लाइट का टेस्ट करेगा।
एयर नेविगेशन और संचार प्रणालियों की जांच के लिए दो दिनों में पाँच विमानों की टेकऑफ और लैंडिंग होगी।
सफल ट्रायल के बाद एयरड्रोम लाइसेंस मिलने की संभावना है। यह परीक्षण वाणिज्यिक उड़ानों की अनुमति से पहले की अंतिम प्रक्रिया का हिस्सा है।
इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को भी ट्रायल किया गया था।

About Author