December 2, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना फेस-2 पुलिस,सीआरटी व सर्विलांस टीम सेंट्रल नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान 3 वाहन चोरो को किया गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर नोएडा दिनांक 01.12.2025 को थाना फेस-2 पुलिस, सीआरटी व सर्विलांस टीम (सेंट्रल नोएडा) द्वारा संयुक्त रूप से गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 27.11.2025 की रात्रि में वादी की कार अर्टिगा चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1. पंकज पुत्र अवधेश शाह 2. विवेक यादव पुत्र इन्द्र सिंह यादव 3. प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह को सेक्टर-92 सर्विस रोड के पास बने पार्किग एरिया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है,

अभियुक्त पंकज पुत्र अवधेश शाह द्वारा गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पंकज गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, अभियुक्त पंकज के कब्जे से 01 तमंचा .315बोर मय 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों के कब्जे/निशानदेही से चोरी की 03 कार क्रमशः अर्टिगा रजि0नं0- UP16MT6816, क्रेटा रजि0नं0- UP16EC0081, टाटा हेरियर रजि0नं0- UP14FD0091 व 01 चोरी का मोबाइल फोन, 91,000 रुपये नगद, 01 एटीएम कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त कार Aura रजि0नं0- MP07AF9948 बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- पंकज पुत्र अवधेश शाह, निवासी उझयारपुर, समस्तीपुर, बिहार, वर्तमान पता ई-11, न्यू गोविंदपुरा, दिल्ली, उम्र लगभग 24 वर्ष, शिक्षा कक्षा-5वीं।
2- विवेक यादव पुत्र इन्द्र सिंह यादव, निवासी भट्टमासपुरा, भिंड, मध्य प्रदेश, वर्तमान पता गोंडा रोड, शाहदरा, दिल्ली, उम्र लगभग 25 वर्ष, शिक्षा कक्षा- 8वीं।
3- प्रेमपाल यादव पुत्र रामवीर सिंह, निवासी मध्यापुर, सुरपुरा, भिंड, मध्य प्रदेश, वर्तमान पता पचगांव, मानेसर, गुड़गांव, हरियाणा, उम्र लगभग 28 वर्ष, शिक्षा कक्षा- 9वीं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें