December 21, 2025

NCR Live News

Latest News updates

क्षत्रिय जागरण मंच समिति की अहम बैठक ग्रेटर नोएडा के वाई एम सी ए में हुईं संपन्न।

एनसीआर लाइव: ग्रेटर नोएडा/क्षत्रिय जागरण मंच समिति की अहम बैठक ग्रेटर नोएडा के वाई एम सी ए में संपन्न हुई। क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए ये संस्था 2016 से निरन्तर कार्य कर रही है । क्षत्रिय समाज के नाम पर कई संगठन चल रहे है लेकिन वो जमीनी स्तर पर कम कागजों में ज्यादा रहती है इसी विषय को लेकर एक बार फिर से नए उत्साह और ऊर्जा के साथ क्षत्रिय जागरण मंच पूरी तत्पर्यता और तन्मयता के साथ समाज में जाने के लिए कमर कस लिया है । क्षत्रिय समाज हमेशा से निर्भीकता के मापदंड पर समाज में अलग पहचान रखती है बावजूद इसके बहुत से क्षत्रिय समाज के परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर है और ऊपर उठ नहीं पा रहे है और न ही समाज में कोई स्थान बना पा रहे है। क्षत्रिय जागरण मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि इस बैठक में क्षत्रिय समाज से सम्बंधित कई विषयों पर चर्चा हुई I ये बैठक अलग अलग जगहों पर रहने वाली है I 15 मार्च 2026 को नोएडा में पुनः बैठक की योजना सुनिश्चित हुई है ।उसके बाद गाज़ियाबाद व अन्य शहरों में क्रमबद्ध तरीके से बैठकें चलेंगी। एक साल का लक्ष्य रख्खा गया है जिसमे 500 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाने पर कार्य होगा।आगामी योजनाओं में कार्यकारिणीं गठन की प्रक्रिया पर कार्य किया जायेगा साथ में क्षत्रिय जागरण मंच को रजिस्टर्ड करवाकर समिति का खाता भी खुलवाया जायेगा ।क्षत्रिय जागरण मंच जमीनी स्तर पर पूरी ईमानदारी से लक्षित विषयों पर कार्य करेगी। क्षत्रिय समाज के दबे कुचले व्यक्तियों के लिए कार्य करेगी,क्षत्रिय समाज में आर्थिक विहीन के बेटी की शादी के लिए यथासंभव सहायता के लिए कार्य करेगा । आर्थिक दृष्टि से कमजोर क्षत्रिय समाज को आर्थिक स्रोत में जोड़ा जायेगा जैसे नौकरी लगवाना या बिजनेस में आर्थिक सहयता देना जैसे आदि विषय शामिल रहेगा I तीन इकाइ जिसमें ग्रेटर नोएडा – नोएडा, ग़ाज़ियाबाद व दिल्ली इकाई का गठन किया जा चुका है I बैठक में मुख्य रूप से सतीश सिंह, मुरारी सिंह, डॉ धर्मराज सिंह, शरद सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, आलोक सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, अरविंद चौहान,ओ पी सिंह, ओम प्रकाश चौहान,इंद्रजीत ठाकुर,शिव मंगल सिंह, प्रदीप सिंह, संजीव कुमार चौहान, कुशल पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, विंध्याचल सिंह, संजय सिंह, प्रकाश सिंह आदि की उपस्थिति रही।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें