15 दिसंबर, ग्रेनो श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा सेक्टर स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित कथा के तृतीय दिवस में भागवतचार्य पं0 बालकृष्ण शास्त्री जी ने अग्रसेन जी द्वारा क्षत्रिय धर्म को छोड़कर वैश्य समाज की स्थापना की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि माता लक्ष्मी जी ने अग्रसेन जी की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें वैश्य समाज की स्थापना के लिये निर्देश दिये व वैश्य समाज पर सदैव कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद दिया। कथा में अग्रसेन जी द्वारा मानव धर्म को अपनाकर अहिंसा के रास्ते पर चलने, पशु बलि का त्याग, एक पत्नी धर्म व सदाचार के मार्ग पर चलने के सिद्धांत की कथा का भी वर्णन किया। इसी के साथ तीन दिवसीय अग्र भागवत संपन्न हुई।


मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि आज की कथा में यजमान के रूप में अरुण गुप्ता, मधुसूदन गोयल, ऋषि गोयल, ओमप्रकाश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पवन गोयल, मनोज गुप्ता, पवन बंसल, नितिन बंसल व जितेंद्र बंसल ने अग्र भागवत का पूजन किया। कथा में सैकड़ो अग्र बंधुओ ने अग्रभावत को सुनकर धर्म लाभ उठाया।



More Stories
ग्रैप-4 के नियमों का उल्लंघन करने पर ग्रेनो प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई,कंपनियों और व्यक्तियों को मिलाकर 46 पर लगाई 49.45 लाख की पेनल्टी।
ग्रेनो प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में 3 जगहों पर रैन बसेरा बनाए,गरीब-बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की पहल।
बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में 19 स्थान पर अलाव का इंतजाम।