January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया खुलासा,1 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 4,60,000 रूपये नगद व 1 मोबाइल फोन बरामद।

एनसीआर लाइव: नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 08.01.2026 को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 शातिर अभियुक्त शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना को मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने फुटपाथ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 4,60,000/- रुपये नगद व 01 मोबाइल फोन बरामद तथा 02 लाख रुपये अभियुक्त के खाते में फ्रीज कराये गये है।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त शिखर खुराना ने दिनांक 05.01.2026 को डीएलएफ मॉल पर वादी से फोन पर वार्ता करने के उपरान्त FOREX COIN ट्रेडिंग के नाम पर फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर कार में रखा पैसो का बैग चुरा लिया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-20 पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त का विवरण-
शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना निवासी वसुन्धरा पार्क वन, भूरा रानीरोड, रुद्रपुर उत्तराखण्ड वर्तमान पता वी-1, एल्डीगो, सेक्टर-151, नोएडा उम्र 21 वर्ष।

 

About Author