नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 12.01.2026 को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से वादी की कंपनी का माल चोरी/गबन करने वाला वांछित अभियुक्त धीरज सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना को पुस्ता मोड न्यू उस्मानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे/निशानदेही से कंपनी से चोरी/गबन किया हुए 16 बोरे भिन्न-भिन्न आर्टिकल नंबरो के धागें, 116 पेटियाँ भिन्न-भिन्न आर्टिकल नंबरो के धागें, 3236 बॉक्स भिन्न-भिन्न आर्टिकल नंबरो के धागें, 03 पारदर्शी पिन्नी पैकेट रंगीन धागे व 06 पेटियाँ थ्रेड कटर बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।
घटना का संक्षिप्त विवरण/ पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त धीरज सक्सेना उपरोक्त वादी की कंपनी में फील्ड यूनिट के पद पर कार्यरत था, जिसका कार्य ऑर्डर प्राप्त होने पर माल की सप्लाई करना था, दिनांक 04.01.2026 को अभियुक्त धीरज सक्सेना उपरोक्त फैक्ट्री से माल लेकर गया था व उसके द्वारा माल को नहीं पहुँचाया गया और करीब 300 पेटी सामान का गबन कर लिया था। उक्त घटना के संबंध में वादी द्वारी दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त वाँछित चल रहा था।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त धीरज सक्सेना द्वारा बताया गया कि मालिक का विश्वास प्राप्त होने के पश्चात् मेरे द्वारा लालच में आकर उक्त घटना कारित की गई थी। अभियुक्त द्वारा चोरी/गबन किए गए सामान को एक कबाड़ी को बेच दिया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा युवती की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,एक तरफा प्यार में की थी हत्या।
ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से 1 अवैध पिस्टल 32 बोर ,2 कारतूस,एक र्स्कोपियो कार बरामद।