गाजियाबाद संवाददाता (मोनिका सोम)
भारत विकास परिषद साहिबाबाद शाखा ने शुक्रवार को गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत 22 शिक्षकों को सम्मानित किया। परिषद के सदस्य प्रवीण भाटी ने बताया कि सभी शिक्षक शाखा से जुडे़ हैं, जिन्हें घर-घर जाकर पौधा, पैन और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। भारत विकास परिषद का कहना है कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवंदन कार्यक्रम हुआ, जिसमें शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र गंभीर, आलोक गुप्ता, सुधीर धवन, ऊषा गुप्ता, ब्रिजेश जादौन, पंकज सिंघल, अमिताभ अग्रवाल, महिला संयोजिका निशी शर्मा ने शिक्षकों को सम्मानित किया। परिषद के सदस्यों ने कहा कि पुरस्कार पाना आसान कार्य है, लेकिन उसके स्तर को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।