February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा चौरी चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन में शहीद स्मारक स्थल सेक्टर 29 में पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करते हुए ,पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा देश के अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।

देश के अमर शहीदों के द्वारा आजादी में की गई शहादत एवं कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों के प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आज से पूरे प्रदेश में शुभारंभ किया गया है‌।

सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 1 वर्ष तक संचालित रहेगा। देश के अमर शहीदों एवं शहीदों की शहादत की यादगार में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा शहीद स्मारक स्थल सेक्टर 29 नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया। जहां पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की शहादत को यादगार के रूप में पुलिस कमिश्नर द्वारा यहां पर दीप प्रज्वलित भी किए गए।

आयोजित कार्यक्रम में पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रगान एवं अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता से जुड़े हुए गीतों की धुन पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देश के शहीदों को नमन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, डीसीपी नोएडा राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी, पुलिस के अन्य अधिकारी गण, जिले के अन्य अधिकारीगण तथा सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर अरुण बाली द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें