February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

करप्शन फ्री इंडिया संगठन की चेतावनी ,के बाद बिजली चोरी के बिल मूल बिल में जोड़ने की समस्याओं का समाधान करेगी एनपीसीएल।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट बिजली कंपनी एनपीसीएल से क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसान मूल बिल में चोरी का बिल सम्मिलित करने को लेकर पिछले काफी समय से परेशान थे । इस शोषण के विरुद्ध करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में 1 माह पूर्व ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की थी। जिसके सम्बन्ध में सोमवार को संगठन की बैठक कम्पनी के जीएम सुबोध त्यागी के साथ हुई। जिसमें कम्पनी मूल बिल में बिजली चोरी के बिलो के जोड़ने की समस्याओं के समाधान को तैयार हो गयी है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संरक्षक संजय भैया ने बताया कि मूल बिल में चोरी के बिल सम्मिलित करने पर क्षेत्र के लोग परेशान थे। आए दिन किसान बिजली कंपनियों के कर्मचारी एवं अधिकारियों के शोषण का शिकार हो रहे थे। बिजली कंपनी चोरी की घटना को मूल बिल में सम्मिलित करने के बाद ग्रामीण एवं किसानों को कोई भी राहत नहीं दे रही थी। जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। संजय भैया ने बताया कि आज एनपीसीएल के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया है जिसमे कहा गया है कि विद्युत चोरी के मामलों में कोई भी कार्य करने से पूर्व प्रत्येक उपभोक्ता को कारण बताओ नोटिस भेजकर पर्याप्त सुनवाई का अवसर दिया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि संगठन के पत्र देने के बाद बिजली कंपनी की तरफ से आदेश पारित किया है कि विद्युत चोरी के मामलों के निस्तारण हेतु एनपीसीएल कार्यालय में जाकर उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान करा सकता है। एनपीसीएल बिजली कंपनी के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी ने कहा कि जिस तरह विद्युत चोरी के मामलों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पूर्व में रहा दी जाती थी आगामी समय में भी इस इसी तरह विद्युत चोरी के मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ,संजय भैया, मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलवीर भाटी , राकेश नागर , हरेंद्र कसाना आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें