ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी संख्या में अवैध यूनीपोल लगे हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ से केवल पचास से साठ यूनीपोलो की परमिशन से लगे हुए है।सैकड़ों यूनीपोल अवैध लगे हुए है गौड़ चौक के आस पास बहुत ज़्यादा अवैध यूनीपोल लगे हुए हैं अमरपाली लेजर वेली के सामने कुछ यूनीपोल की ऊँचाई कम होने से दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। अब से पहले भी अवैध यूनीपोल की वजह से एक महिला की मौत हो चुकी है।ख़ासकर इस कोहरे के मौसम में । क्या ये सभी यूनीपोल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत हैं । अथॉरिटी इसका संज्ञान लें।जिन लोगों ने अवैध तरिका से यूनीपोल लगा रखे है ग्रेनो प्राधिकरण को उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिये ।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।