ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी संख्या में अवैध यूनीपोल लगे हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ से केवल पचास से साठ यूनीपोलो की परमिशन से लगे हुए है।सैकड़ों यूनीपोल अवैध लगे हुए है गौड़ चौक के आस पास बहुत ज़्यादा अवैध यूनीपोल लगे हुए हैं अमरपाली लेजर वेली के सामने कुछ यूनीपोल की ऊँचाई कम होने से दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। अब से पहले भी अवैध यूनीपोल की वजह से एक महिला की मौत हो चुकी है।ख़ासकर इस कोहरे के मौसम में । क्या ये सभी यूनीपोल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत हैं । अथॉरिटी इसका संज्ञान लें।जिन लोगों ने अवैध तरिका से यूनीपोल लगा रखे है ग्रेनो प्राधिकरण को उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिये ।
More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण की एकमुश्त समाधान योजना 30 जून 2025 तक लागू,अधिक जानकारी के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर उपलब्ध।
महिला उन्नति संस्था की गौतमबुद्धनगर इकाई की मासिक बैठक कर किया संस्था का विस्तार।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चारमूर्ति चौक और शाहबेरी रोड का लिया जायजा,चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का निर्माण तेज करने के निर्देश।