ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भारी संख्या में अवैध यूनीपोल लगे हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ से केवल पचास से साठ यूनीपोलो की परमिशन से लगे हुए है।सैकड़ों यूनीपोल अवैध लगे हुए है गौड़ चौक के आस पास बहुत ज़्यादा अवैध यूनीपोल लगे हुए हैं अमरपाली लेजर वेली के सामने कुछ यूनीपोल की ऊँचाई कम होने से दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। अब से पहले भी अवैध यूनीपोल की वजह से एक महिला की मौत हो चुकी है।ख़ासकर इस कोहरे के मौसम में । क्या ये सभी यूनीपोल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत हैं । अथॉरिटी इसका संज्ञान लें।जिन लोगों ने अवैध तरिका से यूनीपोल लगा रखे है ग्रेनो प्राधिकरण को उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिये ।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।