ग्रेटर नोएडा/हिन्दू जागरण मंच ग्रेटर नोएडा महानगर कार्यकारिणी की जिला बैठक ठाकुर द्वारा मंदिर सेक्टर बीटा 2 में संपन्न हुई।
जिसमें पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप मे प्रांत अध्यक्ष प्रवेंद्र शेखावत ने कार्ययोजना की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि बेटी बचाओ प्रांत प्रमुख सतेंद्र राघव व वीरांगना वाहिनी उपाध्यक्ष बीना अरोड़ा ने भी संबोधित किया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रचार व जिला उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे। मंचसंचालंन महामंत्री जय प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने पुलवामा मे बलिदान हुए अमर जवानो को याद किया तथा 2 मिनट का मौन रखते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। कुछ नये कार्यकर्ताओ को दायित्व दिया गया कुछ कार्यकर्ताओ के दायित्व मे परिवर्तन भी किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मूर्तिराम नौटियाल, प्रतिमा राघव, महिमा पांडे, धीरेंद्र पांडे, रविकांत चौरसिया, हरेंदर् सिंह, मानू भाटी, संदीप मिश्रा, दिनेश सिंह, सुनील दीक्षित आदि कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।