दिल्ली के निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद पवन अब अमरोहा की शबनम को फांसी देंगा शबनम ने 2008 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर के 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी ।मीडिया से बातचीत में पवन जल्लाद ने बताया कि वह 6 महीने पहले मथुरा जेल का दौरा किया था जहां शबनम को फांसी दी जानी है। फांसीघर को लेकर मेरठ के पवन जल्लाद ने बताया कि वह बेहद जीर्ण और शीर्ण हालत में था। जिस तख्ते पर खड़ा करके दोषी को फांसी दी जाती है वह भी टूटा हुआ था। पवन के अनुसार उसे अब बदलवा दिया गया है।वहीं उन्होनें कहा कि लीवर की खिंचाई भी ठीक से नहीं हो रही थी तो तेल लगवाकर लीवर को अब नरम कर दिया गया है।पवन जल्लाद का कहना है कि मथुरा जेल का फांसीघर पूरी तरह से तैयार हो गया है।
पवन ने बताया कि वह मथुरा जेल के अधिकारी से लगातार संपर्क में रहे हैं। मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. बीबी पांडेय ने बताया कि मथुरा जेल से जैसे ही पवन जल्लाद के लिए बुलावा आएगा वैसे ही उसे भेज दिया जाएगा। मथुरा जेल को लेकर खास बात यह है कि पहली बार यहां किसी महिला को फांसी दी जाएगी। मथुरा में स्थित इस महिला फांसीघर को करीब 150 साल पहले स्थापित किया गया था।बता दें कि आजादी के 73 साल में किसी भी महिला को यहां फांसी नहीं दी गई। उत्तर प्रदेश के इकलौते इस फांसीघर में अमरोहा की शबनम को फांसी दी जाएगी।उसने प्रेमी के साथ मिलकर 2008 में अपने परिवार वालों की हत्या कर दी थी। शबनम को सुप्रीमकोर्ट ने फांसी की सजा को बरकरार रखा था और राष्ट्रपति ने भी दया याचिका को ठुकरा दिया था।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।