दिल्ली के निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद पवन अब अमरोहा की शबनम को फांसी देंगा शबनम ने 2008 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर के 7 लोगों को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी ।मीडिया से बातचीत में पवन जल्लाद ने बताया कि वह 6 महीने पहले मथुरा जेल का दौरा किया था जहां शबनम को फांसी दी जानी है। फांसीघर को लेकर मेरठ के पवन जल्लाद ने बताया कि वह बेहद जीर्ण और शीर्ण हालत में था। जिस तख्ते पर खड़ा करके दोषी को फांसी दी जाती है वह भी टूटा हुआ था। पवन के अनुसार उसे अब बदलवा दिया गया है।वहीं उन्होनें कहा कि लीवर की खिंचाई भी ठीक से नहीं हो रही थी तो तेल लगवाकर लीवर को अब नरम कर दिया गया है।पवन जल्लाद का कहना है कि मथुरा जेल का फांसीघर पूरी तरह से तैयार हो गया है।
पवन ने बताया कि वह मथुरा जेल के अधिकारी से लगातार संपर्क में रहे हैं। मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. बीबी पांडेय ने बताया कि मथुरा जेल से जैसे ही पवन जल्लाद के लिए बुलावा आएगा वैसे ही उसे भेज दिया जाएगा। मथुरा जेल को लेकर खास बात यह है कि पहली बार यहां किसी महिला को फांसी दी जाएगी। मथुरा में स्थित इस महिला फांसीघर को करीब 150 साल पहले स्थापित किया गया था।बता दें कि आजादी के 73 साल में किसी भी महिला को यहां फांसी नहीं दी गई। उत्तर प्रदेश के इकलौते इस फांसीघर में अमरोहा की शबनम को फांसी दी जाएगी।उसने प्रेमी के साथ मिलकर 2008 में अपने परिवार वालों की हत्या कर दी थी। शबनम को सुप्रीमकोर्ट ने फांसी की सजा को बरकरार रखा था और राष्ट्रपति ने भी दया याचिका को ठुकरा दिया था।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।