NCR Live News

Latest News updates

लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई ।

लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई । यह सफलता आप सभी के कठोर परिश्रम, लगन व धैर्य का सुफल है। आपकी सामर्थ्य व क्षमताएं उ.प्र. के नव निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी।आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी अनन्त शुभकामनाएं। प्रयागराज यूपी लोक सेवा आयोग,यूपीपीसीएस 2019 का अंतिम चयन परिणाम घोषित,मथुरा के विशाल सारस्वत बने पीसीएस 2019 के टॉपर,
प्रयागराज नैनी के युगांतर त्रिपाठी त्रिपाठी दूसरे स्थान पर,तीसरे स्थान पर लखनऊ की पूनम गौतम का पीसीएस में हुआ फाइनल सेलेक्शन,453 पदों के सापेक्ष 434 अभ्यर्थियों को किया गया सफल घोषित,एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत 25 प्रकार की सेवाओं के लिए हुआ है चयन, 24 दिसंबर 2020 को पीसीएस मैंस 2019 का जारी हुआ था रिजल्ट,
मेंस परीक्षा में 811 भर्ती हुए थे सफल घोषित,28 जनवरी 2021 से 4 फरवरी 2021 के बीच आयोजित हुआ था इंटरव्यू,इंटरव्यू में 3 अभ्यर्थी रहे थे अनुपस्थित,यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है रिजल्ट,यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी जानकारी।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें