गौतम बुद्ध नगर जनपद के शीर्ष अधिकारियों के द्वारा आज जिम्स मेडिकल कॉलेज में कराई गईं कोविड-19 वैक्सीनेशन।
आज सुबह 10:30 बजे मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जिम्स मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर कराया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन।
जनपद के शीर्ष अधिकारियों में आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जिम्स मेडिकल कॉलेज कासना में पहुंचकर कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराया गया।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सभी अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उसके उपरांत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन होने के उपरांत आधा घंटा सभी अधिकारी गण मेडिकल टीम के ऑब्जरवेशन में रहे। ज्ञातव्य हो कि सभी अधिकारियों के द्वारा विगत 1 वर्ष से कोरोना के दौरान फ्रंट लाइन में निरंतर रूप से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। सभी अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन होने के उपरांत अपने को सहज महसूस किया और अपने वक्तव्य में कहा कि सभी अधिकारी गण कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के उपरांत अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी आह्वान किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान जिन नागरिकों का शेड्यूल के अंतर्गत नंबर आ रहा है वह निर्धारित समय पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए आवश्यक रूप से पहुंचे और सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।