February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ,डीएम, सीईओ समेत कई अधिकारियों को जिम्स मेडिकल कॉलेज में लगाई गई कोविड-19 वैक्सीन।

गौतम बुद्ध नगर जनपद के शीर्ष अधिकारियों के द्वारा आज जिम्स मेडिकल कॉलेज में कराई गईं कोविड-19 वैक्सीनेशन।

आज सुबह 10:30 बजे मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जिम्स मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर कराया गया कोविड-19 वैक्सीनेशन।

जनपद के शीर्ष अधिकारियों में आज मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जिम्स मेडिकल कॉलेज कासना में पहुंचकर कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराया गया।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सभी अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उसके उपरांत कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन होने के उपरांत आधा घंटा सभी अधिकारी गण मेडिकल टीम के ऑब्जरवेशन में रहे। ज्ञातव्य हो कि सभी अधिकारियों के द्वारा विगत 1 वर्ष से कोरोना के दौरान फ्रंट लाइन में निरंतर रूप से अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया जा रहा है। सभी अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन होने के उपरांत अपने को सहज महसूस किया और अपने वक्तव्य में कहा कि सभी अधिकारी गण कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के उपरांत अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह भी आह्वान किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान जिन नागरिकों का शेड्यूल के अंतर्गत नंबर आ रहा है वह निर्धारित समय पर कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने के लिए आवश्यक रूप से पहुंचे और सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें