उत्तर प्रदेश के उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र की दो किशोरियों की संदिग्ध मौत के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। शुकवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि विनय और उसके नाबालिग सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है। दोनों किशोरियों को नमकीन खिलाने के बाद पानी में कीटनाशक मिलाकर दिया गया था।एक तरफा प्रेम की बात भी पुलिस ने बताई ।एक लड़की का इलाज कानपुर के अस्पातल में किया जा रहा है।अस्पताल की ओर से कहा गया है कि लड़की स्थिर है। इलाज का असर दिख रहा है। हम धीरे-धीरे उसके वेंटिलेटर से निकालने की कोशिश कर रहे है।म्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी
मामले का खुलासा करते हुए आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शनिवार सुबह गांव के एक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों को घटना के दिन खेतों में से बाहर दौड़ते हुए देखा गया था।कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पाटकपुरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी विनय का खेत बच्चियों के पैतृक खेत से लगा हुआ है, वो हर दिन खेत में आता-जाता था,लॉकडाउन के समय से विनय का इन बच्चियों से परिचय हो गया था।विनय का एक लड़की से कुछ दिनों पहले दोस्ती हो गई थी। विनय किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था। लेकिन लड़की ने हामी नहीं भरी थी फिर विनय ने एक दिन लड़कियों को खेत में बुलाया और नमकीन खिलाया सभी काफी देर कर बातचीत करते रहे।
इतने में आरोपी विनय ने खेत में रखे कीटनाशक को पानी की एक बोतल में मिला दिया। वो एक किशोरी को इसी बोतल से पानी पिलाना चाहता था इस दौरान बाकि किशोरियों नेे पीने का पानी मांगा तो विनय से मना कर दिया। इतने में लड़कियों ने पानी की बोतल छीन कर पी ली। इसके बाद लड़कियां बेहोश हो गई, पुलिस का कहना है कि खेत से उन्हें पानी की बोतल, नमकीन के पैकेट, सिगरेट की डिब्बी और पान मसाला के पाउच बरामद हुए थे।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।