आज सेवा भारती गौतमबुद्ध नगर जिला इकाई द्वारा प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
अनिल , क्षेत्र संगठन मंत्री सेवा भारती ने सभी कार्यकर्ताओं को सेवा भारती के कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना बनाकर निःशुल्क शिक्षा केंद्र, सामाजिक जागरण, स्वावलंबन तथा स्वास्थ्य के कार्य पूरे जिले में करने पर जोर दिया।
सेवा भारती गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें, जे पी सिंह तथा कर्नल बी सी यादव को संरक्षक, कर्नल लाखन सिंह क्ष,रुद्रेश पाण्डेय -उपाध्यक्ष ,नरेश – उपाध्यक्ष,मनोज भाटी – उपाध्यक्ष,मयंक पाण्डेय – जिला मंत्री,नितिन वर्मा – कोषाध्यक्ष बनाया गया तथा ग्रेटर नोएडा, दादरी, गौतम नगर सहित अन्य 3 नगरों की भी कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
कार्यकारिणी के सभी नव नियुक्त सदस्यों ने आगामी 3 माह में सेवा कार्य विस्तार की योजना बनाई।
इस प्रशिक्षण वर्ग में सेवा भारती के क्षेत्र प्रचार प्रमुख गौतम पाल जी सहित पूरे जिले से कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
ग्रेटर नोएडा में 5 मई को होगा श्री महाराजा अग्रसेन भवन का भव्य उद्घाटन,नव निर्मित भवन में अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण हुई स्थापित।