दनकौर थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र दीपक को पिछली 14 फरवरी को अपने खेतों से आवारा सांडों को भगाने के लिए गया था जिसको आवारा सांड ने बुरी तरह घायल कर दिया जिसका इलाज ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में चल रहा है जिसमें 18 फरवरी तक का खर्चा ₹700000 आ चुका है और इस समय दीपक 4 दिन से वेंटिलेटर पर है जिस की स्थिति गंभीर बनी हुई है उसके पिता व समस्त ग्राम वासियों ने सुरेंद्र कुमार की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार व डॉ महेश शर्मा, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से सरकार द्वारा मदद करवाने के लिए पत्र लिखा गया है
समस्त ग्राम वासियों का कहना है आवारा सांड और गाय हमारे खेतों में काफी नुकसान कर रहे हैं इनको यहां से हटाया जाए समस्त ग्रामवासीयों ने अपील की है इस परिवार की आर्थिक मदद करने में अपना सहयोग दें समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी सदैव आप सभी के आभारी रहेंगे



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।