NCR Live News

Latest News updates

पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विनीता कसाना और क्षमा शर्मा का डूंगरपुर रीलका में जोरदार स्वागत।

दनकौर ÷आज दिनांक 23 फरवरी दिन मंगलवार को दनकौर कोतवाली के डूंगरपुर रीलका में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ग्रेटर नोएडा के रामपुर फतेहपुर की रहने वाली विनीता कसाना जो असिस्टेंट लेबर कमिश्नर और खैरपुर गुर्जर निवासी क्षमा शर्मा डिप्टी जेलर बनने पर गांव में फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ पगड़ी बांधकर समस्त ग्राम वासियों तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया

इस मौके पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा की दोनों बेटियों ने जनपद गौतम बुध नगर और प्रदेश का नाम रोशन किया है ऐसी होनहार प्रतिभाओं से बच्चों को प्रेरणा मिलती है।

वरिष्ठ समाजसेवी जतन प्रधान ने कहा की दोनों बेटियों ने पूरे देश का मान बढ़ाया है इसके लिए उनके माता-पिता का हम अभिनंदन करते हैं जिन्होंने बेटियों पर विश्वास जताया समाज के सभी लोगों से यह आग्रह करते हैं किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का माध्यम शिक्षा है सभी को अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए इस मौके पर राजेंद्र प्रधान,चोखा प्रधान देशराज नागर,रमेश कसाना, अजब सिंह,महेंद्र कसाना,बृजेश भाटी,नरेन्द्र नागर,अनित कसाना, सुलतान नागर,धनपाल नागर,सुरेश नम्बरदार,कृष्ण नागर,नेपाल कसाना हेमराज कसाना,प्रमोद गुर्जर, धर्मवीर कसाना, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे

About Author