जनपद फर्रुखाबाद: जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार का जिला जज चमन प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्याएं भी जानी और उसका निदान करने का आश्वासन भी उन्हें दिया।जिला जज व एसपी नें दोनों जेलों को अचानक निरीक्षण किया।
जिससे हड़कंप मच गया अधिकारियों नें बैरकों को देखा।इसके साथ ही बंदियों के हालचाल जानें।अधिकारियों के निरीक्षण से जेल में निरुद्ध बंदियों व बंदी रक्षकों के बीच खलबली मची हुई थी। निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने से जेल अधिकारियों ने बड़ी राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान बंदियों से मिलकर मुकदमे के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद भोजन, पानी व दवा आदि सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । इसके साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला, जेलर सुरेश कुमार मौजूद रहे।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।