NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद :जिला जज व एसपी नें दोनों जेलों का किया निरीक्षण, जेल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ।

जनपद फर्रुखाबाद: जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार का जिला जज चमन प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्याएं भी जानी और उसका निदान करने का आश्वासन भी उन्हें दिया।जिला जज व एसपी नें दोनों जेलों को अचानक निरीक्षण किया।

जिससे हड़कंप मच गया अधिकारियों नें बैरकों को देखा।इसके साथ ही बंदियों के हालचाल जानें।अधिकारियों के निरीक्षण से जेल में निरुद्ध बंदियों व बंदी रक्षकों के बीच खलबली मची हुई थी। निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं होने से जेल अधिकारियों ने बड़ी राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान बंदियों से मिलकर मुकदमे के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद भोजन, पानी व दवा आदि सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली । इसके साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।सेन्ट्रल जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला, जेलर सुरेश कुमार मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें