गौतमबुद्धनगर 24 फरवरी, 2021प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 24 फरवरी, 2021 को ’’हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डेडिकेटिड फोन काॅल के माध्यम से 12 बजे से 1ः30 बजे तक जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के द्वारा पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का ध्यानपूर्वक अनुश्रवण किया गया और प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की स्पष्ट मंशा है कि महिलाओं व बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न को कदापि बर्दाश्त नही किया जायेंगा। इसी क्रम में उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक रूप से निस्तारण करते रिपोर्ट उपलब्ध करायें, ताकि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सकें एवं दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जा सकें।जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर0डब्ल्यू0ए0 आदि से सम्बन्धित कुल 20 प्रकरण प्राप्त हुये, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।