महिला कर्मियों के उत्पीडऩ के मामले में फर्रुखाबाद में तैनात रहे एडीपीआरओ को निलंबित कर दिया गया। इन्हें जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने पहले ही जांच के आधार पर जनपद से कार्यमुक्त कर दिया था। निलंबन अपर मुख्य सचिव के आदेश पर किया गया।
कानपुर, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी अमित त्यागी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। महिला कर्मियों का उत्पीड़न करने वाले कर्मचारियों को संरक्षण देने, अनुशासनहीनता और विभागीय गड़बडिय़ों को लेकर डीएम मानवेंद्र सिंह ने उन्हें विगत 29 जनवरी को जनपद से कार्यमुक्त कर दिया था, हालांकि विभागीय निदेशक किंजल सिंह ने डीएम का आदेश निरस्त करते हुए उनको दोबारा यहां तैनात कर दिया था। जिसके बाद डीएम ने उनके खिलाफ शासन को आरोप पत्र जारी कर दिया था।
सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक) व जनपद में लगभग साढ़े तीन वर्ष तक प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर तैनात रहे अमित कुमार त्यागी पर अपने हितों की पूर्ति के लिए महिला कर्मियों के शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने वाले कर्मचारियों को संरक्षण देने का आरोप है। इसके अलावा निलंबन आदेश में उन पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण की जांच में दोषी मिले कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई न करने, गबन की गई धनराशि को गलत खाते में जमा करने, शौचालय निर्माण के मूल्यांकन में रुचि न लेने, विभिन्न स्तर पर प्राप्त शिकायतों पर गठित जांच समितियों की आख्या दबाए रखने, गोसंरक्षण केंद्रों के रखरखाव में घोर लापरवाही बरतने, मृतक आश्रितों के देयकों के भुगतान में अत्यधिक विलंब करने और आहरण-वितरण का अधिकार न होने के बावजूद वित्तीय पत्रावलियों पर हस्ताक्षर करने का भी आरोप लगाया गया है। अपर मुख्य सचिव ने एडीपीआरओ को प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आगरा मंडल के उपनिदेशक पंचायतीराज को जांच अधिकारी नामित किया गया है। निलंबन अवधि के लिए अमित त्यागी को पंचायतीराज निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है।
More Stories
ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या पर की न्याय और सुरक्षा की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
यूपी की मलिन बस्तियों की बदलेगी तस्वीर,49 परियोजनाओं को मिली मंजूरी,योगी सरकार ने 1035 लाख रुपये से अधिक को परियोजनाओं को दी मंजूरी।
लखनऊ – यूपी में होली पर स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द,डिप्टी CM बृजेश पाठक का निर्देश।