नोएडा दिनांक 01.03.2021 को थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 04 अभियुक्त 1. कन्हैया पुत्र सम्भूनाथ निवासी गोपालगंज बिहार 2. .राजकुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी मौ0 बाल्मिकी ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली मूलपता- जहाँगीरपुर थाना शाहवर जिला कासगंज 3. अजय पुत्र राम देव निवासी ग्राम चरतपुर थाना शौरोजी जिला कासगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी-बाल्मिकी मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली 4.ओमपाल पुत्र जहाँगीर प्रसाद निवासी ग्राम भरतपुर थाना शौरोजी जिला कासगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी-दुर्गा मन्दिर मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली को मय चोरी के 17 लैपटाप व 07 मोटरसाईकिल जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है के साथ रेड़िसन होटल के सामने सैक्टर 57 नोएड़ा से गिरफ्तार किये गये है।
अपराध करने का तरीका चारो अभियुक्त एक साथ मिलकर कम्पनियो के गेट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल व कम्पनियो से लैपटाप व अन्य सामान चोरी करते है। जिन्हे सैक्टर 57 में एक बंद फैक्ट्री में छुपाकर खड़ी कर देते है ,मोटरसाइकिलो का असली नंबर बदलकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते है जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके व मोटरसाइकिल को कोई पहचान ना सके , मोटरसाइकिल व लैपटाप को राह चलते व्यक्तियो को डिमाण्ड़ के अनुसार बेच देते है और जो पैसे प्राप्त होते है ।उन्हे आपस में मिलकर बांट लेते है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के वाहन चोर व लैपटाप चोर है। तथा इनका एक साथी बंगाली जो कालका जी दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी मे रहता है। कई लैपटाप उसको इनके द्वारा बेचे गये है। तथा लैपटापो के पुर्जो को भी दिल्ली की गफ्फार मार्केट में बेच आते थे।अभियुक्त गण से बरामद मोटरसाईकिल व लैपटाप की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः1.कन्हैया पुत्र सम्भूनाथ निवासी गोपालगंज बिहार वर्तमान निवासी ए-66 भूमिन कैम्प डीडीए फ्लैट कालकाजी नई दिल्ली
2. .राजकुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी मौ0 बाल्मिकी ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली मूलपता- जहाँगीरपुर थाना शाहवर जिला कासगंज
3. अजय पुत्र राम देव निवासी ग्राम चरतपुर थाना शौरोजी जिला कासगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी-बाल्मिकी मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली
4.ओमपाल पुत्र जहाँगीर प्रसाद निवासी ग्राम भरतपुर थाना शौरोजी जिला कासगंज उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी-दुर्गा मन्दिर मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।