February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना ने किसानों की समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह को ज्ञापन सौंपा ।

आज भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना द्वारा जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निवास स्थित सेक्टर 27 नोएडा पर किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात कर वार्ता की गई व मांग पत्र सोंपा भारतीय किसान यूनियन अखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेश कसाना के द्वारा से.27 नोएडा स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों की समस्याओं के संबंध मे जिलाधिकारी से वार्ता हुई मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह को ज्ञापन दिया गया किसानों की समस्याओं के विषय में जिलाधिकारी सुवास एल वाई के द्वारा समस्याओं के निस्तारण के विषय में सभी विभागों को फाइल भेज कर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया जिनमें मुख्य मांगे निम्न हैं महिला एवम युवाओं के रोजगार परक सिलाई बुनाई कढ़ाई एव कमप्यूटर आदि सिखाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर बदौली बांगर गांव में खुलवाने की मांग की गई सिंचाई विभाग द्वारा कामबक्सपुर गांव में यमुना नदी मे ठोकर लगाने की मांग की गई सभी स्कूल कंपनियां संस्थान आदि में 50% क्षेत्रीय लोगों के रोजगार हेतु मांग एवं 10% विकसित भूखंड एवं आबादी निस्तारण कराने की मांग की व एक 9 सूत्रीय माँग पत्र कृषि बिल एवं किसानों की समस्याओ से संबंधित माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम भी जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया इस मौके पर चौधरी महेश कसाना मनोज अवाना बालेश्वर त्यागी अंकित त्यागी रवि भाटी मनोज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें