February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

दुकान खाली कराने को लेकर फायरिंग,गोली लगने से बच्चा हुआ घायल।

कायमगंज। क्षेत्र के गांव विराहिमपुर जागीर में किराए की दुकान खाली कराने को लेकर मारपीट व फायरिंग हुई। इसमें दुकान मालिक का बच्चा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस घायल बच्चे का मेडिकल कराया है। इसके बाद उसके पिता के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया।
गांव विराहिमपुर जागीर निवासी कुलदीप शर्मा घर का गांव में सड़क किनारे है। बाहर बनी दुकान में गांव मिलकिया निवासी बालिस्टर सिंह परचून की दुकान रखे है। कुलदीप दुकान को अपना बता रहे हैं। वहीं बालिस्टर का कहना है कि उसने यह दुकान जनपद एटा थाना अलीगंज के गांव टपुआ निवासी सुखवीर से किराए पर ली है।
कुलदीप व बालिस्टर में दुकान को लेकर विवाद है। मंगलवार शाम दुकान खाली कराने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। तभी एक फायर हुआ। गोली कुलदीप के बेटे प्रशांत (2) के हाथ में लगी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घायल बच्चे को उसकी मां पूजा देवी सीएचसी लेकर पहुंची। वहां चिकित्साधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने इलाज किया। गोली कैसे लगी पूजा नहीं बता सकी। इस मामले में इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि घटना के बाद मामले की जांच में पता लगा कि मारपीट के दौरान कुलदीप शर्मा ने ही फायर किया था। उसके बेटे के हाथ में गोली लग गई। इससे बालिस्टर की तहरीर पर कुलदीप शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें