February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों की मौत।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। घटना शाहजहांपुर जिले के कटरा फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर ठिंगरी गांव के पास हुआ। रविवार सुबह मोटरसाइकिल से जा रहे तीन लोगों को कटरा फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अल्हागंज थाना क्षेत्र के कौली महुआ डांडी गांव के अनिल (28) और दामोदर (30) चचेरे भाई हैं। शनिवार को गांव में झगड़ा होने पर दामोदर के भतीजे जयवीर को पुलिस पकड़कर ले गई थी। उसको छुड़ाने के लिए दामोदर, अनिल और कटिउली गांव के प्यारेलाल (48) रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक से जलालाबाद के ठिंगरी गांव के पूर्व प्रधान अभिषेक के पास जा रहे थे।पूर्व प्रधान के साथ तीनों को थाने जाना था ताकि भतीजे जयवीर को छुड़ाया जा सके। कटरा-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर ठिंगरी गांव से 100 मीटर पहले ही बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दामोदर, अनिल और प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। मोटरसाइकिल सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सड़क पर तीन शव पड़े होने के कारण हाइवे पर जाम लग गया। आधे घंटे बाद सीओ व एसओ अल्हागंज ने मौके पर पहुंच कर शवों को उठवाकर यातायात सुचारू करवाया।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें