कानपुर- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 470 में से 409 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अगले माह टेंडर मांगेगा। इस प्रक्रिया में दो माह का समय लगेगा। सितंबर से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
हाईवे या एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए टेंडर तभी मांगने का प्रविधान है जब 80 फीसद भूमि का अधिग्रहण हो जाए। पहले टेंडर जनवरी में मांगे जाने थे, लेकिन इसे फरवरी तक और फिर मार्च तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि भूमि अधिग्रहण न होने की वजह से ही टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। अब 409 हेक्टेयर भूमि मिल गई है जो निर्धारित मानक से ज्यादा है।
शेष भूमि अगले दो माह में लेने का लक्ष्य है। लखनऊ और उन्नाव के जिलाधिकारियों ने इस संबंध में प्रक्रिया तेज कर दी है। 2022 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिश है कि केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट पर हर हाल में इसी साल काम शुरू हो जाए। इसलिए मुख्यमंत्री लगातार इस प्रोजेक्ट के कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
4733.60 करोड़ रुपये आएगी लागत
इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग एनई छह का दर्जा दिया गया है। 62.755 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की लागत 4733.60 करोड़ रुपये आएगी। सड़क सिक्सलेन होगी, लेकिन पुल व अन्य स्ट्रक्चर पर आठ लेन के बनेंगे।
ऐसे होगा निर्माण
एक्सप्रेस वे शहीद पथ से लेकर बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर ङ्क्षसगल पिलर पर छह लेन एलीवेटेड होगा। बनी के बाद यह उन्नाव से कानपुर के क्षेत्र में भूतल पर बनेगा।
पूरे प्रोजेक्ट पर एक नजर
4733.50 करोड़ कुल लागत
06 लेन का होगा एक्सप्रेस वे
62.755 किमी. होगी एक्सप्रेसवे की लंबाई
02 पुल बनाने की योजना है
26 छोटे पुल बनाए जाएंगे
16 जगहों पर वाहन अंडरपास बनेंगे
22 जगहों पर पैदल चलने के लिए अंडरपास होंगे
01 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा
06 सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।