February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

कानपुर,लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए मिली 409 हेक्टेयर जमीन, सितंबर से शुरू होगा निर्माण कार्य,6 लेन का होगा एक्सप्रेस वे।

कानपुर- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए 470 में से 409 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अगले माह टेंडर मांगेगा। इस प्रक्रिया में दो माह का समय लगेगा। सितंबर से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
हाईवे या एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए टेंडर तभी मांगने का प्रविधान है जब 80 फीसद भूमि का अधिग्रहण हो जाए। पहले टेंडर जनवरी में मांगे जाने थे, लेकिन इसे फरवरी तक और फिर मार्च तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि भूमि अधिग्रहण न होने की वजह से ही टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। अब 409 हेक्टेयर भूमि मिल गई है जो निर्धारित मानक से ज्यादा है।


शेष भूमि अगले दो माह में लेने का लक्ष्य है। लखनऊ और उन्नाव के जिलाधिकारियों ने इस संबंध में प्रक्रिया तेज कर दी है। 2022 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोशिश है कि केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट पर हर हाल में इसी साल काम शुरू हो जाए। इसलिए मुख्यमंत्री लगातार इस प्रोजेक्ट के कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
4733.60 करोड़ रुपये आएगी लागत
इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग एनई छह का दर्जा दिया गया है। 62.755 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण की लागत 4733.60 करोड़ रुपये आएगी। सड़क सिक्सलेन होगी, लेकिन पुल व अन्य स्ट्रक्चर पर आठ लेन के बनेंगे।
ऐसे होगा निर्माण
एक्सप्रेस वे शहीद पथ से लेकर बनी तक सेंट्रल डिवाइडर पर ङ्क्षसगल पिलर पर छह लेन एलीवेटेड होगा। बनी के बाद यह उन्नाव से कानपुर के क्षेत्र में भूतल पर बनेगा।
पूरे प्रोजेक्ट पर एक नजर
4733.50 करोड़ कुल लागत
06 लेन का होगा एक्सप्रेस वे
62.755 किमी. होगी एक्सप्रेसवे की लंबाई
02 पुल बनाने की योजना है
26 छोटे पुल बनाए जाएंगे
16 जगहों पर वाहन अंडरपास बनेंगे
22 जगहों पर पैदल चलने के लिए अंडरपास होंगे
01 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा
06 सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें