उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में अब शहर के लोगों को जाम और हादसे का बड़ा कारण बनने वाले खटारा टेंपो और अवैध ई-रिक्शा से निजात मिल जाएगी। डीएम के निर्देश पर उपसंभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने खटारा टेंपो और अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया। 2 दिन में अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50 से अधिक खटारा टेंपो व अवैध ई-रिक्शा पकड़ कर सीज कर दिए।
फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में खटारा टेंपो व अवैध ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। कई टेंपो की तो रजिस्ट्रेशन वैधता वर्षों पहले समाप्त हो चुकी है। इनके पास न तो बीमा है और न ही फिटनेस। कच्चा धुआं उगलते यह टेंपो शहर में प्रदूषण भी बढ़ाते हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध ई-रिक्शा भी खरीद रखे हैं, जो शहर क्षेत्र में जाम लगने का बड़ा कारण हैं। व्यापारी नेताओं ने दो माह पूर्व परिवहन आयुक्त को भेजी गई शिकायत में मांग की थी कि शहर में खटारा टेंपो व अवैध ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया जाए तो जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही वातावरण पर भी असर पड़ेगा। उसके बाद डीएम ने उपसंभागीय परिवहन विभाग को इनके खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एआरटीओ शांतिभूषण पांडेय व यात्री एवं माल कर अधिकारी विजय किशोर आनंद ने अभियान चलाकर लगभग 53 टेंपो औा ई-रिक्शा सीज कर दिए। एआरटीओ ने बताया कि शहर में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी दशा में बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा और खटारा टेंपो नहीं चलने दिए जाएंगे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।