फर्रुखाबाद भाजपा विधायक के भतीजे पर जान लेवा फायरिंग करनें के मामले में दो सगे भाईयों पर पुलिस नें एफआईआर दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवादा दोयम निवासी अजित कुमार सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह नें कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि होली पर 29 मार्च को शाम लगभग 3 बजे वह अपने घर फर्रुखाबाद जा रहे थे।तभी हवाई पट्टी के निकट एक काले रंग की कार से कुशल सिंह परिहार व अचल सिंह परिहार खड़े थे। अमित नें आरोप लगाया कि कुशल व अचल परिहार नें उनकी गाड़ी के आगे अपनी कर लगा दी और उनके ऊपर जान लेवा फायरिंग की। जिसके बाद जब अमित नें गाड़ी भगायी तो करथिया-जैतपुर मोड़ पर पीछे से कार में टक्कर मार दी।जिससे उनकी कार छतिग्रस्त हो गयी।पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 147, 307, 323, 504 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच एसएसआई हरीओम त्रिपाठी को दी गयी ।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।