January 16, 2026

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद,,भाजपा विधायक के भतीजे पर जान लेवा हमला,फायरिंग करने वाले सगे भाईयों पर FIR दर्ज।

फर्रुखाबाद भाजपा विधायक के भतीजे पर जान लेवा फायरिंग करनें के मामले में दो सगे भाईयों पर पुलिस नें एफआईआर दर्ज की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवादा दोयम निवासी अजित कुमार सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह नें कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि होली पर 29 मार्च को शाम लगभग 3 बजे वह अपने घर फर्रुखाबाद जा रहे थे।तभी हवाई पट्टी के निकट एक काले रंग की कार से कुशल सिंह परिहार व अचल सिंह परिहार खड़े थे। अमित नें आरोप लगाया कि कुशल व अचल परिहार नें उनकी गाड़ी के आगे अपनी कर लगा दी और उनके ऊपर जान लेवा फायरिंग की। जिसके बाद जब अमित नें गाड़ी भगायी तो करथिया-जैतपुर मोड़ पर पीछे से कार में टक्कर मार दी।जिससे उनकी कार छतिग्रस्त हो गयी।पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 147, 307, 323, 504 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच एसएसआई हरीओम त्रिपाठी को दी गयी ।

About Author