NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद”शराब ठेके के सामने धरने पर बैठी महिलाएं।

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद। बंद कराने के दूसरे दिन शराब ठेका खुलने की भनक लगते ही महिलाएं दुकान के सामने सड़क के दूसरी तरफ दरी बिछाकर धरने पर बैठ गईं। उन्होंने बरामदे में लाठी-डंडे भी रखे हैं। कहा कि दुकान को किसी कीमत पर नहीं खुलने देंगे। इसके लिए हर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। दुकान हट जाएगी, तो रोज घर में हो रही कलह से मुक्ति मिल जाएगी।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव जनैया सठैया में शुक्रवार सुबह 10 बजे महिलाओं को देेशी शराब ठेका खुलने की भनक लग गई। करीब 50 महिलाएं एकत्रित होकर दुकान के सामने पहुंच गईं लेकिन मौके पर ठेका बंद था। उन्होंने दुकान के ठीक सामने सड़क के दूसरी तरफ दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। यही नहीं साथ में लाए लाठी-डंडे एक बरामदे में रख दिए। शाम तक धरना स्थल पर महिलाओं की संख्या कम नहीं हुई।
घरेलू काम निपटाने के लिए दो-दो, चार-चार महिलाएं जाती और आती रहीं। कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। महिलाओं का कहना है कि यहां से दुकान हट जाए तो कम से कम घरों में शांति हो जाए। बताते चलें कि शराब ठेके के विरोध में गुरुवार को भी महिलाओं ने जाम लगाया था। ठेका बंद भी करा दिया था। उनका कहना था कि ठेके पर जुटने वाले अराजक तत्व शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता तो करते ही हैं उनके घरों के पुरुष भी नशे में घर पहुंचकर कलह करते हैं।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें