फर्रुखाबाद जिले में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कला निवासी हॉस्पिटल संचालक संजीव की पत्नी सुनीता (28) ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। वह जीने की सरिया में रस्सी के फंदे पर लटकती मिली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंचे मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला बाग रठौरा निवासी मायको वालों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल जयप्रकाश पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।