August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के सभी ज़िलों में लगी धारा 144, 5 से ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक।

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों में कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। लखनऊ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने सभी ज़िलों में आज से धारा 144 लगा दी है.5 से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है।पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान भी कोविड प्रोटोकोल कड़ाई से लागू किया जाएगा। इसके लिए सभी ज़िलों के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेजी गई है।किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के परमिशन लेकर इकट्ठा होने पर छूट है।
सभी कोविड अस्पतालों में होगी नोडल अधिकारियों की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सभी कोविड अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,164 मामले दर्ज हुए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड के स्तर पर ‘निगरानी समिति’ का गठन करने का भी निर्देश दिया है।ऐसा पंचायत चुनावों के मद्देनजर किया जा रहा है।इस काम में युवक मंगल दल के सदस्य, चौकीदार, नागरिक सुरक्षा और एनजीओ लगे होंगे।
सीएम ने अधिकारियों को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों में कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसजीपीजीआई, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना महामारी से ग्रस्त हुए रोगियों के लिए बेडों की संख्या में इजाफा किया जाना चाहिए।
नियमों में ढील दी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी- योगी
योगी ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों में किसी भी तरह की ढील दी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि संक्रमित लोगों को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले और अस्पतालों में इसकी पर्याप्त व्यवस्था भी हो।नोएडा: इस साल कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए सामने, अबतक 91 लोगों की मौत।

About Author