October 14, 2025

NCR Live News

Latest News updates

फर्रुखाबाद भोलेपुर मे स्थित हनुमान मंदिर मे आज हनुमान जयन्ती पर आज सारे कोरोना नियमो की उड़ी धज्जियां। बिना मास्क के उमड़ी भारी भीड़ ,प्रशासन की दिखी लापरवाही।

उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद। भोलेपुर मे स्थित हनुमान मंदिर मे आज हनुमान जयन्ती पर आज सारे कोरोना नियम फ़ेल हो गये,भक्तो के लिये कोरोना को देखते हुये न तो कोई भी पाबन्दी लगाई गयी और ना ही अलग से कोई इंतजाम नहीं किये आम दिनो कि तरह की मन्दिर भक्तो के लिये खुला रहा जिससे मंदिर मे खूब भीड़ रही,भक्त भी कोरोना का डर भुलाकर बिना मास्क के मंदिर मे खूब दिखे और सामाजिक दूरी पूरी तरह फेल रही।

कोरोना नियम कि धज्जियां तो तब और उड़ गयी जब मंदिर परिसर मे ही भंडारा वितर्ण किया गया जिसको लेने के लिये भक्तो की भीड़ टूट पडी ,कोविड नियमों को पालन कराने को वहां कोई सुरक्षा कर्मी भी तैनात नहीं था।
जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ने के बाद भी प्रशासन की कोई सख्ती नहीं दिख रही है। धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं बाजारों में भी भीड़ पर नियंत्रण के कोई इंतजाम नहीं हैं।

About Author