NCR Live News

Latest News updates

90 साल का बुजुर्ग कैदी अस्पताल में भर्ती, पैरों में बेड़ियां डालकर हो रहा इलाज।

उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में 90 साल के बुजुर्ग कैदी के पैरों में बेड़ियां डाल कर इलाज कराने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि 90 वर्षीय बाबूराम पुत्र वलबन्त सिंह एक पुराने मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया।
महिला हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सौरभ ने बताया कि बाबूराम थोड़े से मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं और बार-बार बेड से उठ कर भाग जाते हैं।इसलिए बार-बार भागने के दौरान इन्हें कहीं चोट न लग जाये, इसलिए इन्हें बेड़ियों में बांधकर रखा गया है।
फिलहाल बुजुर्ग बाबूराम का बेड़ियों के साथ उपचार जारी है और उनके मानवाधिकार हनन के मामले पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।
बाबूराम निवासी कुल्हा हाविवपुर इनका नाम बताया जा रहा है।फिलहाल महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती क‍िया गया।एक पुराने मामले में बाबूराम एटा के जिला कारागार में ये सजा काट रहे हैं।

About Author