उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में 90 साल के बुजुर्ग कैदी के पैरों में बेड़ियां डाल कर इलाज कराने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि 90 वर्षीय बाबूराम पुत्र वलबन्त सिंह एक पुराने मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया।
महिला हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सौरभ ने बताया कि बाबूराम थोड़े से मानसिक समस्या से जूझ रहे हैं और बार-बार बेड से उठ कर भाग जाते हैं।इसलिए बार-बार भागने के दौरान इन्हें कहीं चोट न लग जाये, इसलिए इन्हें बेड़ियों में बांधकर रखा गया है।
फिलहाल बुजुर्ग बाबूराम का बेड़ियों के साथ उपचार जारी है और उनके मानवाधिकार हनन के मामले पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है।
बाबूराम निवासी कुल्हा हाविवपुर इनका नाम बताया जा रहा है।फिलहाल महिला हॉस्पिटल के नॉन कोविड वार्ड में सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया।एक पुराने मामले में बाबूराम एटा के जिला कारागार में ये सजा काट रहे हैं।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।