गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार करने के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में 10 मई को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत वर्तमान तक 1829 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा को जनपद गौतम बुद्ध नगर में साकार करने के उद्देश्य से जनपद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा मीडिया कर्मियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही है। सभी मीडिया बंधुओं को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके इस उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत उप जिलाधिकारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिविर संचालित करते हुए कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान के तहत इंदिरा गांधी कला केंद्र में 460 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डिप्टी कलेक्टर गुंजा सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि मीडिया बंधुओं के लिए 10 मई से मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत आज वर्तमान तक 1829 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा और मीडिया कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारों के सदस्यों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।