गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने को साकार करने के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में 10 मई को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत वर्तमान तक 1829 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा को जनपद गौतम बुद्ध नगर में साकार करने के उद्देश्य से जनपद के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा मीडिया कर्मियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही है। सभी मीडिया बंधुओं को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके इस उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में जनपद में कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत उप जिलाधिकारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र में शिविर संचालित करते हुए कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आज चलाए गए अभियान के तहत इंदिरा गांधी कला केंद्र में 460 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डिप्टी कलेक्टर गुंजा सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि मीडिया बंधुओं के लिए 10 मई से मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत आज वर्तमान तक 1829 मीडिया कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा और मीडिया कर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारों के सदस्यों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी।
More Stories
लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिल्ली-NCR क्षेत्र में पटाखों के निर्माण,भंडारण,बिक्री (ऑनलाइन सहित) उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
राजीव शुक्ला बने BCCI कार्यवाहक अध्यक्ष।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी स्मृतियों को किया नमन,खेल दिवस पर सीएम योगी ने 88 पदक विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान। ।