August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बाबा रामदेव ने किया भविष्य के प्लान का खुलासा, पतंजलि योगपीठ बनाएगा एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज ।

नई दिल्ली एलोपैथी को लेकर दिए गए अपने बयानों से विवादों में घिरे योग गुरु स्वामी रामदेव ने भविष्य के प्लान का खुलासा किया है और बताया है कि जल्द ही वे देश में एलोपैथी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगे।
बाबा रामदेव तैयार करेंगे एलोपैथिक एमबीबीएस डॉक्टर
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ भविष्य में एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेगा और योगपीठ द्वारा एलोपैथिक कॉलेज बनाने का मकसद एलोपैथिक एमबीबीएस डॉक्टर तैयार करना है।
एलोपैथी दवा और डॉक्टरों का करते हैं सम्मान: बाबा रामदेव
इसके साथ ही बाबा रामदेव ने एक बार फिर दोहराया कि वह एलोपैथी से जुड़ी दवा और डॉक्टरों का सम्मान करते हैं। एलोपैथी पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि यह उनका आधिकारिक बयान नहीं था और इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था।
एलोपैथी और डॉक्टरों को लेकर दिए अपने बयानों को लेकर सफाई देते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘वह सिर्फ वॉट्सऐप (WhatsApp) पर मिली एक जानकारी को सबसे साझा कर रहे थे.’ उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन फिर भी इस मामले को आगे बढ़ाया जा रहा है।
एलोपैथी में अभी भी कई बीमारियों की दवा नहीं’
स्वामी रामदेव ने कहा, ‘मेरा किसी के प्रति कोई पूर्वाग्रह नहीं है और मेरा मानना है कि एलोपैथी ने करोड़ों लोगों की जान बचाई है.’ उन्होंने एलोपैथी और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का सम्मान करते हुए कहा कि इतनी प्रगति के बावजूद एलोपैथी में अभी भी कई बीमारियों की कोई दवा नहीं है।
‘एलोपैथी के प्रति नफरत नहीं, लेकिन आयुर्वेद का हो सम्मान’
बाबा रामदेव ने कहा कि ‘एलोपैथी के प्रति नफरत’ का सवाल ही नहीं है, लेकिन आयुर्वेद का भी सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एलोपैथिक दवाओं के साथ योग भी जरूरी है और ये दोनों घातक कोरोना वायरस से निपटने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

About Author