गौतमबुद्धनगर 30 जून, 2021जिला अधिकारी सुहास एल. वाई. के नेतृत्व में राजस्व वसूली को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर बृहद वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। इस कड़ी में जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी तथा उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा अभियान संचालित करते हुए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, रेरा प्राधिकरण, इलेक्ट्रिक सिटी देय, वाहन देय के 3 करोड़ 15 लाख 20 हजार 23 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है। उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेसर्स ओमेक्स लिमिटेड बीटा 2 ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण देय के 1 करोड़ 23 लाख रूपये, कावेरी टेक्नो बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा वे प्राधिकरण देय के 1 करोड़ रुपए, ग्रीन वे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से रेरा देय के 62 लाख 20 हजार 909 रुपये, मेसर्स ओसीस रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड से रेरा देय के 22 लाख 20 हजार 628 रुपए, मेसर्स न्यूटेक प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से रेरा देय के 5 लाख 25 हजार रुपए, माही बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड गामा 1 से वाहनकर के 53 हजार 486 रुपए , सॉलिटेयर रियल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से रेरा देय के 2 लाख रुपये की वसूली सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से वसूली अभियान संचालित किया जाएगा और बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
ग्रेटर नोएडा सेक्टर omicron 1 एच. आई.जी.अपार्टमेंट का चुनाव हुआ संपन्न,अध्यक्ष पद पर ठा.मान सिंह हुए विजयी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों के किनारे से 12 अवैध ठेली-पटरी को किया जब्त।
ग्रेनो प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सिंगल यूज प्लास्टिक किया जब्त।