नए डीजीपी के सामने राज्य की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ अगले साल के शुरू में होने वाले विधान सभा चुनाव कराने की बड़ी चुनौती होगी।देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के पुलिस विभाग के मुखिया के लिए 1987 बैच के हाईटेक IPS ऑफिसर मुकुल गोयल का नाम तय किया गया है। वे प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे।
वे फिलहाल बीएसएफ में एडीजी के पद पर तैनात हैं। मुकुल गोयल वर्तमान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का स्थान लेंगे, जो बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। यूपी के नए डीजीपी के लिए कई नाम चर्चा में थे, लेकिन लंबी मैराथन चयन के बाद मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगी। अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की कानून- व्यवस्था को लेकर पुलिस पर काफी दबाव भी है। ऐसे में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल के नाम का चयन काफी विचार-विमर्श के बाद ही हुआ है। मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के निवासी मुकुल गोयल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और एमबीए भी किए हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमबीए किया है। यूपी में वह आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। इसके अलावा कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रहे हैं।बीएसएफ में एडीजी बनने से पहले वे आईटीबीपी, और एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पद पर भी अपनी सेवाएं वे दे चुके हैं।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।