उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद और कन्नौज जिले में ब्लाॅक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में भीषण झड़प हुई। कन्नौज में सपा समर्थकों ने भाजपाईयों पर जबरन मारपीट करने और नामांकन करने से रोकने का अरोप लगाया। मारपीट में सपा नेता जगमोहन का सिर फट गया।
कन्नौज में ब्लाॅक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों के बीच कई जगहों पर बवाल हुआ। पुलिस के सामने मारपीट हुई, पर्चे फाड़ दिए गए। ज्यादा हंगामा सदर कन्नौज ब्लॉक, सौरिख, जलालाबाद, तालग्राम में हुआ। तिर्वा में भी झड़प हुई। सदर विकास खंड में सपा और भाजपा के बीच जमकर मारपीट हुई।सपा प्रत्याशी अजय सिंह दोहरे के प्रस्तावक देवेंद्र यादव को नामांकन कक्ष के भीतर पीटा गया कुछ लोग बाहर तक घसीट ले गए। नामांकन पत्र फाड़ दिए गए। यहीं सपाइयों ने भाजपा के एक पदाधिकारी को अकेला पाकर पीटा। भारी पुलिस फोर्स के सामने इस तरह हो रही मारपीट से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।भाजपाइयों ने सपा समर्थक को पीटा
फर्रुखाबाद में गुरुवार को ब्लाॅक प्रमुख पद का नामांकन दाखिल करने के लिए बढ़पुर ब्लाॅक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इसके बावजूद भाजपाई शुरू से ही हावी रहे। सपा से नामांकन कराने आए एक युवक को भाजपाइयों ने पकड़ कर पीट दिया। जिससे वह नामांकन पत्र खरीदने ब्लॉक में प्रवेश ही नहीं कर सका।
जबकि महिला बीडीसी नामांकन खरीदने से पहले भाजपा नेताओं ने उसका प्रमाण पत्र छीन लिया। जिससे वह नामांकन करना तो दूर नामांकन पत्र ही नहीं खरीद सकी। ब्लाक प्रमुख चुनाव में सत्ता की हनक के आगे पुलिस व प्रशासन लाचार दिखा। इसके अलावा बैरियर पर सभी वाहनों को पुलिस रोकती रही जबकि भाजपा नेता अपने वाहनों के साथ प्रवेश करते रहे एक भाजपा नेता को रोकने पर पुलिस को लताड़ भी खानी पड़ी।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।