लखनऊ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ गई।कुछ सोशल मीडियो अकाउंट से उनके निधन की बात कही गई, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद पीजीआई प्रवक्ता ने उनकी मौत की खबर को नाकार दिया और बयान जारी करके कहा कि ये खबर कोरी अफवाह है। वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।वहीं इससे पहले गुरुवार की शाम को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था।
बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के सेहत की जानकारी देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचे थे।
उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पीजीआई गए थे। बीजेपी नेताओं ने उनका हालचाल जाना था और डॉक्टरों से उनकी बेहतर इलाज की बात कही थी।तब पीजीआई की ओर से जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया था कि पूर्व सीएम की हालत मैं पहले से सुधार है. वह पहले के मुताबिक अब थोड़ा अच्छा महसूस कर रहे हैं. अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि कल्याण सिंह अब बात करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
वहीं इस संबंध में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. इसी वजह से मैं सीएम और अन्य नेताओं के साथ उनसे मिलने के लिए आया था. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां हालत में सुधार न होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया था. वह क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सीसीएमके गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनका इलाज कर रही है।
गुरुवार को बड़े बीजेपी नेताओं के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के मुलाकात के बाद लोग ये कयास लगाने लगे थी कि उनकी हालत अच्छी नहीं है. हालांकि पीजीआई की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में उनके सुधार की बात कही गई थी. वहीं कई जगहों पर सोशल मीडिया के जरिए उनके स्वास्थ्य की कामना की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार सुबह एक ट्विटर हैंडल जो वेरिफाइड अकाउंट है, उसके जरिए पोस्ट किया गया कि कल्याण सिंह की मौत हो गई है। देखते ही देखते ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।इसके थोड़ी ही देर के बाद पीजीआई प्रवक्ता ने बयान जारी करके बताया कि कल्याण सिंह ठीक हैं. सोशल मीडिया पर कल्याण सिंह के निधन को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वो भ्रामक हैं।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।