फर्रुखाबाद हत्या के एक पुराने मामले में पुलिस ने डॉ.अनुपम दुबे के घर दबिश दी। डॉ. दुबे के ना मिलने पर पुलिस नें कुर्की की कार्यवाही कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक वर्षों पूर्व एसआई रामनिवास की हत्या के मामले डॉ. अनुपम दुबे का नाम आया था। इसी मामले में डॉ.अनुपम दुबे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और वे अदालत में हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद 82-83 की कार्रवाई की गयी।
मंगलवार को आगरा से बड़ी संख्या में पुलिस फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी डॉ. अनुपम दुबे के आवास पर पंहुची।पुलिस ने उनके घर और आस-पास के क्षेत्र को छाबनी में तब्दील कर दिया। उनके आवास को जाने वाली गली में किसी को भी गुजरनें की इजाजत नही दी गयी।भनक लगते ही कई अधिवक्ता मौके पर आ गये और उन्होंने डॉ.अनुपम दुबे को गिरफ्तार व कुर्की की कार्यवाही का विरोध किया।अधिवक्ताओं नें पुलिस से कहा कि उन्हें दो दिन का समय दें ताकि वह कोर्ट से अनुमति ले सकें।लेकिन पुलिस नें उनकी एक ना सुनी।
कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप मौके पर आ गये।उनसे भी अधिवक्ताओं नें बात की। लेकिन एएसपी भी इस बात पर राजी नही हुए।उन्होंने कहा की यह गैर जनपद का मामला है। वह केबल सुरक्षा व्यवस्था के लिए आये हैं।फिलहाल कई घंटे की माथा पच्ची के बाद डॉ.अनुपम पुलिस के हाथ नही लगे।जिसके बाद पुलिस नें कुर्की की कार्यवाही शुरू की।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।