लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की जेलों में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 21 जिलों कि कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में 21 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. 21 अधिकारियों के ट्रांसफर की सूची जारी करते हुए सभी को अधिकारियों को अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस महानिदेशक महा निरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा सेवाएं आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वरिष्ठ अधीक्षक और अधीक्षक कार्यालय को निर्देशित किया है कि स्थानांतरित कारापालों को स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत तत्काल का मुक्त करते हुए और मुक्ति की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
सरकार ने संजीव कुमार सिंह कारापाल आगरा से कानपुर नगर भेज दिया है।कुलदीप सिंह भदौरिया कारापाल जिला कारागार एटा से जिला कारागार जौनपुर भेजा गया है. राजीव कुमार सिंह का रामपाल को जिला कारागार कासगंज से उन्नाव में तैनाती दी गई है. इसी तरीके से बृजेंद्र सिंह कालापाल उन्नाव से गाजियाबाद जाने का निर्देश दिया गया है. धीरज कुमार को कानपुर नगर से बुलंदशहर, शिवकुमार को यादव को कन्नौज से गाजीपुर, संतोष कुमार को बाराबंकी से चित्रकूट, आनंद कुमार शुक्ला को गाजियाबाद से बहराइच, जगदंबा प्रसाद दुबे को मैनपुरी से वाराणसी, राजेश कुमार पांडे को बुलंदशहर से सिद्धार्थनगर और अवध नारायण सिंह कारसपाल को सिद्धार्थ नगर से कासगंज में तैनाती दी गई।
तबादलों के क्रम में इसी तरीके से विजय कुमार शुक्ला को बहराइच से कन्नौज में तैनाती दी गई है. आलोक कुमार शुक्ल को फतेहपुर से बाराबंकी, चंद्र प्रताप त्रिपाठी को चित्रकूट से लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राजेश कुमार सचान को गाजीपुर से एटा, सुरेश चंद्र को फतेहगढ़ से फतेहपुर, वीरेंद्र कुमार द्विवेदी को नैनी से ललितपुर में ड्यूटी समाप्त करते हुए वाराणसी, जितेंद्र प्रताप तिवारी को देवरिया से गौतम बुद्धनगर राजकुमार को जौनपुर से देवरिया, वीरेंद्र कुमार वर्मा को लखनऊ से ललितपुर भेजा गया है. वरिष्ठ अधीक्षक और अधीक्षक कार्यालय को निर्देशित किया है कि स्थानांतरित कारापालों को स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत तत्काल का मुक्त करते हुए और मुक्ति की सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
More Stories
लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32,000 करोड़ का नुकसान,सीएजी-2023 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा,नियमों को ताक पर रखकर किया गया आवंटन।
लखनऊ- 23 जिलों में भारी बारिश,स्कूल बंद,मौसम विभाग ने 58 जिलों में बारिश का अलर्ट किया जारी।
बुलन्दशहर भीम एप्प व पेटीएम के पासवर्ड चोरी कर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 लैपटॉप व 2 मोबाइल फोन बरामद।