NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले गैंग का किया भंडाफोड़,3 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नोएडा सेक्टर 58 पुलिस और एंटी ऑटो संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने अंतर राज्य लग्जरी कार चुराने वाले तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और बहुत चर्चित केतु बैंक का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 लग्जरी कार बरामद की हैं।यह गैंग ऑन डिमांड पर लग्जरी गाड़ियों को चोरी करवाता था।उसके बाद उसका नंबर प्लेट के साथ-साथ इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर कार को बेच दिया करता था।
नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अमित पहले भी कई बार वाहन चोरी में जेल जा चुका है।अमित सेक्टर 20 थाने से भी वाहन चोरी में जेल गया था, जेल से आने के बाद अमित ने फिर से अपने साथियों संदीप और अजमेर सिंह के साथ मिलकर चोरी के वाहनों का कारोबार शुरू कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप सिंह के संबंध इंश्योरेंस कंपनियों में होते थे।वहां कंपनियों के सर्वेयर के साथ मिलकर संदीप सिंह TOTAL LOSS की गाड़ियों की डिटेल इकट्ठा करता था।उसके बाद ऑन डिमांड उसी मॉडल की गाड़ी चोरी करवाने के लिए चोरों से कांटेक्ट करता था. गाड़ी चोरी होने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त अजमेर सिंह जिसका भिवानी हरियाणा में बड़ा गैराज है, उसकी मदद से बीमा कंपनी से टोटल लॉस की गाड़ियों को खरीद स्क्रैप से कटवा कर कबाड़ी को बेच दिया जाता था।उसके बाद उस गाड़ी का इंजन, रजिस्टर्ड नंबर और चेसिस नंबर को चोरी की गाड़ी पर पेस्ट कर दिया जाता था.
ये लोग दिल्ली एनसीआर के चोरों से संपर्क में रहकर गाड़ियों को चोरी करवाते थे।उसके बाद उसका टेम्पर्ड कराकर नागालैंड के दीमापुर निवासी केतु, डेविड और हापा को ऊंचे दामों पर बेच दिया करते थे। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि नागालैंड के इन अभियुक्तों के द्वारा गाड़ियों को म्यांमार, भूटान में बेचा जाता था।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें